किसी जमाने में ब्लॉग लेखन एक बहुत अच्छा कार्य माना जाता था, और बड़े धीर गंभीर लोगों ने हर विधा पर लिखा. धीरे धीरे फेसबुक, ट्विटर और व्हाट्सएप के अवतरण के बाद ब्लॉग पर लेखन कम से कम हिन्दी में तो कम होता गया. यूट्यूब, इन्स्टाग्राम और रील्स के दौर में कुछ लोग अभी भी ब्लॉग लिख रहे हैं, लेकिन दुर्भाग्य ये कि प्रख्यात लेखकों के लिये भी फेसबुक का सहारा लेना पड़ रहा है.
मेरी ब्लॉग सूची
सोमवार, 28 अगस्त 2023
रविवार, 20 अगस्त 2023
क्या लिखूँ, कुछ समझ नहीं आ रहा.
मन की व्यथा लिखूँ या कुछ और. हर तरफ वही बेकरारी, बेकसी है. जिससे भी बात कीजिये वही दुखी है. किसी न किसी बात को लेकर. सुख आखिर कहाँ है और किस में है सुख? सुख की परिभाषा क्या है? शायद दुःख की अनुपस्थिति को ही सुख माना जा सकता है. या फिर किसी मन पसंद चीज या चीजों की प्रचुरता को.
सदस्यता लें
संदेश (Atom)